Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 804 of 5,346 in Wall Photos

बहुत से मंदिरों में उत्कीर्ण आपने इस हिंसक पशु की प्रतिमा को देखा होगा,,मगर आपको ये अजीब लगा होगा,,इसे "शरभ" कहा जाता है,,
"शरभ" यानि सब पशुओं का काल,,जातक कथाओं में इस पशु की कहानी मिलती है,,मैंने स्वयं पढ़ा है अमर चित्र कथा में एक बार इसकी चित्रकथा भी छपी थी,, ,इसे इतना बलशाली माना जाता था कि हाथी को भी मार डाला करता था,हालांकि इस पशु के होने के कोई प्रमाण आज तक नहीं मिले हैं ,,ये प्रतिमा भगवान् शिव के शरभावतार से बिलकुल भिन्न है,,,
किन्तु वैदिक मंदिरों में इसकी इतनी व्यापक स्तर पर निर्माण शंका देती है कि क्या कभी इस जीव का अस्तित्व था ????
इंद्रा मोहन