Ashok Sanatani's Album: Wall Photos

Photo 192 of 243 in Wall Photos

जय हिन्द
जब घुसे नहीं थे..तो वापस कैसे लौटे..!!

ऐसे सवाल वहीं लोग कर रहे हैं...जिनको न #LoC का पता है...न #LAC का...

LoC होता है #LineOfControl...जिसे हिंदी में #नियंत्रणरेखा कहते हैं...और LAC होता है #LineOfActualControl...जिसे हिंदी में #वास्तविक_नियंत्रणरेखा कहते हैं...

पाकिस्तान के साथ हमारी LoC है...चीन के साथ LAC है..

सबको पता है कि पिछले 70 सालों में चीन के साथ हमारी सीमा तय नहीं हुई...दोनों देश के बीच कोई नियंत्रण रेखा नहीं है...जहां जिस देश की आखिरी पोस्ट है...उसे उस देश की LAC माना जाता रहा है...दोनों देशों के LAC के बीच का जो हिस्सा है...उसे No Mens Land माना जाता है...जिसमे दोनों देश की सेना पेट्रोलिंग करती है...चीन ने उसी No Mens Land में अपने तम्बू गाड़े थे...जिसे वो अब उखाड़ रहा है...

एक साधारण से उदाहरण से समझिए...एक गली में आमने सामने दो घर हैं...एक #भारत का...दूसरा #चीन का...
गली दोनों की है...उसपर किसी का अधिकार नहीं...हालांकि दोनों उस गली पर अपना दावा ठोकते रहे हैं...

एक दिन चीन ने अपने घर का चबूतरा गली के बीच तक बढा दिया...
भारत ने कहा..."हटाओ..ये अतिक्रमण है"....
चीन ने कहा..."नहीं हटाएंगे"...
मारकुटाई हो गई...

भारत के 20 जवान शहीद हुए.. चीन के आर्मी अफसर के अनुसार उनके 100 से ज्यादा मारे गए...और उन्हें अपना चबूतरा हटाना पड़ा...

इतनी सी बात है...
जो पिछले 2 महीने से ना चमचों की समझ में आ रही है...
न उनके मालिक के...
"चीन घुस गया..चीन घुस गया.."..चिल्ला रहे हैं...

मानो हमारी बॉर्डर न हुई...इनकी अम्मी का घर हो गया...जो कोई भी मुँह उठा के घुस जाएगा...

#जयहिन्द_जयभारत..