Bhartiya Kanoon's Album: Wall Photos

Photo 34 of 58 in Wall Photos

माननीय मद्रास उच्च न्यायालय ने सरकार से सवाल उठाते हुए पूछा कि कोरोनावायरस के इलाज के लिए सिद्धा औषधि की जांच क्यों नहीं की जा रही। यह दावा किया गया है कि सिद्धा औषधि के चिकित्सकों ने कोरोना से पीड़ित कई मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया है। लेकिन आयुष मंत्रालय और तमिलनाडु की राज्य सरकार इस औषधि को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं दे रही है। अंग्रेजी मीडिया सिद्धा औषधि के बारे में कोई भी प्रसारण नहीं कर रही है और हमारे भारत देश जहां आयुर्वेद के पास हर बीमारी से लड़ने की क्षमता है उस औषधि की जांच भी नहीं की जा रही। सिद्धा औषधि भारत के दक्षिणी राज्य में पाई जाती है विशेष कर की तमिलनाडु में। मद्रास उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को यह निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द इस औषधि की कार्य क्षमता की जांच करवाएं।
- सिंघानिया एवं कंपनी एलएलपी, मुंबई ऑफिस