टकला बाबा's Album: Wall Photos

Photo 114 of 443 in Wall Photos

आज पूरे विश्व की तमाम अखबारों और तमाम साइंस मैगजीन यहां तक कि नेचर से लेकर साइंस सब में एक खबर प्रमुखता से छपी है कोबिड 19 के इलाज में गाय का एंटीबॉडीज कारगर साबित हो रहा है और अमेरिका की बायोटेक कंपनी जो सबसे पहले इसका टीका ला रही है उसका कहना है कि उसने गाय के एंटीबॉडीज में से ही कोबिड वायरस के एंटी डोज का खोज किया है और यह कारगर है

17वीं और 18वीं सदी में पूरे विश्व में चेचक से सबसे ज्यादा लोग मरे थे। कई देशों की लगभग 80% आबादी चेचक से खत्म हो गई थी

चेचक का प्रसार किसी संक्रमित व्यक्ति के फोड़ों या श्वसन के छींटों के संपर्क में आने से होता था। संदूषित बिस्तर या कपड़े से भी रोग फैल सकता था। रोगी की त्वचा से अंतिम पपड़ी के अलग होने तक वह संक्रामक बना रहता था।

चेचक में भी कई तरह के वायरस होते थे यानी वायरस में अलग-अलग स्ट्रेन होते थे और उसमें सबसे खतरनाक होता था वेरीओला मेजर नामक वायरस

इस वायरस से जिसको चेचक होता था या तो वह व्यक्ति मर जाता था लेकिन यदि वह व्यक्ति बच जाता था तब उसके पूरे चेहरे पर और शरीर पर परमानेंट निशान बन जाते थे यानी जहां जहां दाने होते थे वहां बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते थे

उस जमाने मे चेचक में काफी बड़े बड़े दाने शरीर पर होते थे और वह व्यक्ति कुछ समय बाद मर जाता था इस तरह से लगभग विश्व की आधी जनसंख्या चेचक से मर जाती थी

वैज्ञानिकों ने सिर्फ 20 वीं सदी में चेचक से मरने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखा है और बीसवीं सदी में चेचक से 300 मिलियन लोग मरे थे

फिर ब्रिटेन के वैज्ञानिक एडवर्ड जेनर ने अपने एक अंग्रेज मित्र से एक खबर सुनी कि बंगाल के कुछ इलाकों में बहुत भयंकर चेचक फैला लेकिन उसी इलाके में कुछ गाय पालने वाले लोगों को चेचक नहीं हुआ

यह खबर एडवर्ड जेनर को अनोखी लगी और वह भारत आए और उन्होंने स्टडी किया तब पता चला की गाय के थन के आसपास एक फोड़ा जैसा हुआ था जिसे काऊ पॉक्स कहते हैं और उस फोड़े से निकलने वाला द्रव जिस किसी इंसान को लगता है फिर उस इंसान को चेचक नहीं होता है

उसके बाद एडवर्ड जेनर को चेचक के टीके बनाने की प्रेरणा मिली और उन्होंने उसी गाय के काऊ पॉक्स के सीरम से चेचक का टीका बनाया और इस तरह उन्होंने मानवता को बचा लिया वरना आज शायद पूरी इंसान की सृष्टि चेचक नामक महामारी से खत्म हो जाती

यूं ही नहीं हमारे हिंदू धर्म ग्रंथों में गाय को मां का दर्जा मिला हुआ है गाय को एक देवी का दर्जा मिला हुआ है