अब मेरे लिए बाहर की दुनियाँ तेरे बिना बिलकुल अलग़ सी लगती है, बिलकुल काली अँधेरी सी जिंदगी । जैसे काले कत्थे घने से रंग में रंगे पेड़ों के तने, पेड़ पर बैठा कोई काक भी काला और पेड़ की छाया भी काली . . . . . . . . .! लगता है सारे भेद भुलाकर सबकुछ इसी कालेपन में समां गए है। यूँ लगने लगता है खुद की ही छाया में पेड़ जिन्दा है। सोचता हु क्या प्रीत की छाया भी ऐसे ही काली होती ..... https://www.lifometry.com/2024/12/blog-post_28.html