मेरा महान है और इसका इतिहास करोडो वर्ष पुराना है ।संसार में जितने स्थान है उन सबका इतिहास है पर हमारी संस्कृति और सभ्यताओं में प्रमाण पत्थरों में मिलते हैं ।
भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है, यह जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। ये वंदन की धरती है, ये अभिनन्दन की धरती है। ये अर्पण की भूमि है, ये तर्पण की भूमि है। इसकी नदी-नदी हमारे लिए गंगा है, इसका कंकर-कंकर हमारे लिए शंकर है।
भारतीय संस्कृति एवं भारतीय सनातन के महत्व एवं उसके इतिहास एवं आधुनिक हर तथ्य पर विचार विमर्श हर... moreभारतीय संस्कृति एवं भारतीय सनातन के महत्व एवं उसके इतिहास एवं आधुनिक हर तथ्य पर विचार विमर्श हर प्रकार से जानकारियां इस समूह में निहित कर सकते हैं साझा कर सकते हैं लोगों की याद ताजा कर सकते हैं। हिन्द के निवासी अति वीर तनु धारी, धीर,ज्ञानी,बलिदानी अरु परउपकारी हैं!! तप, शोध, साधना से लोक कल्याण हेतु, त्याग के शरीर निज अस्थियां भी वारी हैं!! साहस में सिंह सम शौर्य साध शत्रुओं के , शीश को झुकाय सारी विपदायें टारी हैं जीव रक्षा हेतु जहाँ